Advertisement
ग्वालियर। शहर के दौलतगंज में बने हार्डवेयर के गोदाम में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को आग लगने से एक करोड़ का सामान जलकर खाक हो गया। आग की लपटे व धुंआ देख गोदाम के ऊपर रह रहे परिजनों ने पड़ोसी की छत पर कूदकर अपनी जान बचाई। अगर समय रहते परिजन दूसरी छत पर नहीं कूदते तो ग्वालियर में एक बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचा मिलने पर दमकल की गाडिय़ा मौके पर पहुंची व 18 गाड़ी पानी फैंककर आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार दौलतगंज स्थित पूजा हार्डवेयर के संचालक चेतनदास अछड़ा व अंकित अछड़ा ने बताया कि परिवार के सभी लोग साढ़े १२ बजे अपने-अपने कमरे में जाकर सो गए थे, रात करीब दो बजे कमरे में धुआं भर रहा था और छत से नीचे देखा तो गोदाम में आग लगी हुई थी। उन्होंने तत्काल परिवार के सभी सदस्यों को उठाया और छत की ओर भागे। साथ ही फायर अमला, आसपास के लोगों को सूचना दी। वहीं पड़ोसी की मदद से दूसरी छत पर कूदकर अपनी जान बचाई।
अह्म्म बात यह कि अंकित के 2 मंजिला मकान में ग्राउंड फ्लोर पर पूजा हार्डवेयर नाम से दुकान व पीछे की तरफ रहने के लिए तीन कमरे और हार्डवेयर का सामान रखने के लिए एक गोदाम बना हुआ है और दूसरी मंजिल पर पूजा किचन गैलरी बनी हुई है। कमरों के बगल से बने गोदाम में हार्डवेयर का डेढ़ करोड़ का माल भरा हुआ था। आग इतनी तेजी से फैली कि गोदाम में रखा पूरा माल जलकर स्वाहा हो गया। साथ ही दमकल अमला सुबह 8 बजे तक अगा बुझाता नजर आया। आग में गोदाम में रखी एक एक्टिवा गाड़ी की जल गई। नोडल फायर अधिकारी अतिबल सिंह यादव का कहना है कि आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट है। गोदाम के अंदर कैमिकल, बिजली पानी के पाइक, पीवीसी मटेरियल, फैविकोल के ड्रम भी रखे हुए थे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |