Advertisement
बड़वाह कस्बा पंचायत में आने वाले सुराणा नगर में एक भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं ने विधायक सचिन बिरला को रोक लिया। इस दौरान महिलाओं ने उनको कॉलोनी की समस्याओं को गिनाते हुए विधायक से उनको हल करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि समस्याएं जस की तस रही तो विधानसभा चुनाव का बहिष्कार भी करेंगे। विधायक ने आगामी कार्यक्रम का हवाला देकर जल्दी जाने की बात कही। पांच दिनों में हनुमान मंदिर में ही बैठक कर समस्याओं को सुलझाने का आश्वासन दिया।सुराणा नगर में मुख्य मार्ग का 60 लाख की लागत से सीसी रोड और 10 लाख की लागत से नाली का निर्माण किया जाना है। उसका भूमिपूजन गुरुवार सुबह हुआ। इस दौरान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे और विधायक सचिन बिरला ने मौके पर पहुंचकर इस कार्य का श्रीगणेश किया। भूमिपूजन के बाद विधायक मौके से जाने लगे, तो कॉलोनी की महिलाएं उनके पास आ गईं। उन्होंने कहा कि कॉलोनी में कई समस्याएं हैं, जिनमें ना तो कचरा समय से उठता है ना नालियां साफ होती हैं। इसके अलावा पीने के पानी की भी समस्या है। उद्यान को भी कोई देखने वाला नहीं है। ऐसी कई समस्याएं महिलाओं ने विधायक को गिनाईं। महिलाएं उनको क्षेत्र की समस्याएं दिखाने के लिए ले जाने की बात कहने लगीं। इस पर विधायक बिरला ने कहा कि फिलहाल तो मुझे अगले कार्यक्रम में जाना है, लेकिन पांच दिनों में आप लोगों के साथ इसी मंदिर में बैठक कर सभी समस्याओं को मौके पर सुनूंगा, बल्कि उसका हल भी किया जाएगा। उसके बाद महिलाएं शांत हुई और विधायक अगले कार्यक्रम के लिए गाड़ी में बैठकर रवाना हो पाए .बड़वाह कस्बा पंचायत में आने वाली नर्मदा रोड स्थित कई कॉलोनियों में गंदगी, नाली निकासी, साफ-सफाई और पीने के पानी की समस्या पहले से ही मौजूद है। कई बार कॉलोनीवासी इन समस्याओं को लेकर न सिर्फ ज्ञापन–आवेदन बल्कि चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी भी दे चुके हैं। उसका असर बीते दिनों पंचायत चुनाव में भी देखने को मिला था।इसके बाद वर्तमान सरपंच ने चुनाव के पहले इन समस्याओं के निराकरण की बात कही थी, लेकिन अभी तक इन समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ हैं। यही कारण है कि पंचायत के जनप्रतिनिधियों का गुस्सा अब विधायक पर फूटने लगा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |