Advertisement
नर्मदापुरम में अवैध शराब का गोरखधंधा जारी है। नर्मदा नदी से 5 किमी के दायरे में प्रतिबंध के बावजूद अवैध शराब बेचने का धंधा जारी है। बुधवार को आबकारी टीम ने कसेरा बाजार क्षेत्र में एक घर से देशी और विदेशी शराब की 6 पेटी जब्त की। कार्रवाई एक दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और पोस्ट के बाद आबकारी विभाग ने की। मीडिया की सजगता के बाद आबकारी विभाग ने कसेरा मोहल्ला क्षेत्र में एक मकान में छापामार कार्रवाई की टीम ने एक आरोपी अभिषेक पटेल उर्फ हेमंत पटेल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 34/2 के तहत मामला दर्ज किया। एक अंग्रेजी और 5 पेटी देशी शराब जब्त की। जिसकी कीमत 25 हज़ार रुपए है।आबकारी उप निरीक्षक सुयश फौजदार ने बताया आरोपी पर पूर्व में भी आबकारी और अन्य प्रकरण दर्ज है। आरोपी अपने रहवासी मकान में मदिरा का स्टॉक कर ,डोर टू डोर सप्लाई कर रहा था। जिसे मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा गया। कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक सूर्यास फौजदार, मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा, आबकारी आरक्षक धर्मेंद्र वारंगे, विकास लोखंडे शामिल रहे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |