Advertisement
ग्वालियर के महाराजपुरा इलाके में एक महिला को अच्छा काम दिलाने का झांसा देकर एक युवक ने मिलने बुलाया और बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। घटना 24 अप्रैल दोपहर की है। महिला घबरा गई थी उसने पहले पति को फोन पर सारी बात बताई फिर बुधवार को थाने पहुंचकर शिकायत की।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे हिरासत में ले लिया है। आरोपी बीते चार महीने से महिला पर नजर रखे हुए था। पहले उसने दोस्ती की फिर उसे विश्वास में लेकर अपने जाल में फंसाया है।शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के चंबल गेट निवासी 30 वर्षीय महिला ने शिकायत की है कि पांच माह पूर्व उसकी मुलाकात ऑटो पाटर्स की दुकान पर काम करने वाले सोनू नामक युवक से हुई। बातचीत में सोनू ने बताया कि वह उसे अच्छी जॉब दिलवा देगा। महिला का पति ट्रक ड्राइवर है और वह भी घर में झाडू पोंछा करती है। ऐसे में उसे भी काम की जरुरत थी। सोनू की बातों में आकर महिला उस पर विश्वास करने लगी थी। बीते रोज सोनू जॉब का झांसा देकर कुशवाह मार्केट ले गया। यहां एक मकान में अंदर जाते ही उसने गेट बंद कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर उसका मुंह स्टॉल से बांधकर उसके साथ गलत काम किया। वारदात के बाद आरोपी भाग गया। वारदात की शिकार महिला पहले घर पहुंची और पति को पूरी बात बताई। इसके बाद वह बुधवार को महाराजपुरा थाना पहुंची और शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद तत्काल आरोपी की घेराबंदी की है। आरोपी को महिला के शिकायत करने का पता चल गया था जिस पर उसने भागने की पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन पुलिस ने उसे भागने से पहले गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |