Advertisement
उज्जैन। महाकवि कालिदास की आराध्य गढ़कालिका देवी के मंदिर में रविवार रात चोरी हो गई। चोरों ने दानपेटी के ताले तोड़े और लाखों रुपये की नकदी ले उड़े। सोमवार सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर पड़ताल में जुट गई है।
जीवाजीगंज थाना पुलिस के अनुसार प्राचीन गढ़कालिका मंदिर में रविवार रात चोरी की वारदात हुई है। चोरों ने मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़कर दान में दी गई राशि चुराई है। सोमवार सुबह जानकारी मिलने पर उज्जैन एसपी सचिन शर्मा भी मंदिर पहुंचे और मौका मुआयना किया। मंदिर के पुजारी के अनुसार चोर मंदिर की दीवार कूदकर अंदर आए और मंदिर की दान पेटी से रुपए चुरा कर ले गए। कितनी राशि गई है यह जानकारी अभी नहीं है। लेकिन लाखों रूपये चोरी होने की आशंका है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस बल पहुंचा और जांच की गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग भी जप्त की है, जिसकी जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले में शंका के आधार पर मंदिर में तैनात प्रायवेट गार्ड भैरू को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |