Advertisement
राजगढ़। भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रिछाड़िया के खेत में डोरियाखेड़ी गांव के 26 वर्षीय युवक ने नीम के पेड़ से साड़ी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और प्रथम दृष्ट्या में मामला आत्महत्या का मानते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
एसआई रमेश जाट के अनुसार ग्राम डोरियाखेड़ी निवासी हेमराज(26) पुत्र भंवरलाल तंवर ने रिछाड़िया गांव में अमरसिंह तंवर के खेत में लगे नीम के पेड़ से साड़ी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। प्रकरण में मृतक के पिता भंवरलाल तंवर और मृतक की पत्नी शारदा का कहना है कि विवाद के चलते मायके पक्ष के लोगों ने हत्या कर फांसी के फंदे पर लटका दिया। बताया गया है कि दो साल पहले हेमराज का विवाह रिछाड़िया गांव की 22 वर्षीय शारदा के साथ हुआ था, जिसमें एक साल बाद गोना करने की बात कही गई थी, लेकिन अधिक समय बीतने के बाद भी गोना नही किया गया। इस बीच मृतक हेमराज अपनी पत्नी शारदा से उसके गांव पहुंचकर मिलने लगा, यह बात परिजनों को बर्दाश्त नही हुई, इसी बात को लेकर दोनों परिवार के बीच मनमुटाव हो गया। बाद में हेमराज की पत्नी परिवार वालों से खिलाफ होकर ससुराल डोरियाखेड़ी में रहने लगी। इस बात से दोनों परिवारों के बीच अधिक तनाव हो गया। इसी बीच हेमराज ने अज्ञात कारणों के चलते नीम के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने प्रथमदृष्ट्या में मामला आत्महत्या का मानते हुए जांच शुरु की।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |