Advertisement
पठ़ापोड़ी गांव में गुरुवार सुबह अज्ञात की लाश मिलने की सूचना पर पुलिस ने लाश को सिविल अस्पताल लाकर पीएम कराया। मृतक की जेब में मिला आधार कार्ड और डायरी में मिले मोबाइल नंबर पर बात की तो उसकी पत्नी प्रियंका चिढ़ार ने बताया कि उसका पति तीन दिन पहले नर्मदा घाट बोरास स्नान करने गया है। उसने कपड़ों की पहचान बताई।गांव वालों ने मृतक को कल्लू चिढ़ार मानने से इंकार करते हुए बताया कि कल्लू चिढ़ार का रंग काला है और वह मोटा है, जबकि मृतक गोरे रंग का है और दुबला पतला है, वही उसके पैर की दो उंगलियां चिपकी हुई हैं। कल्लू की उम्र 33 साल के लगभग और मृतक की उम्र लगभग 25 साल है। इस पर वहां विवाद की स्थिति बनती देख सिलवानी पुलिस ने रात में ही गांव वालों से चर्चा की और शुक्रवार को रात्रि में ही शव को नगर के वार्ड 3 इंदिरा आवास काॅलोनी के मुक्तिधाम में दफना दिया गया। पुलिस की एक टीम को कल्लू चिढ़ार की खोज करने भोपाल रवाना किया । रात को भोपाल के भानपुर करोंद के पास कल्लू चिढ़ार मिल गया। वह भोपाल-रायसेन के बीच चलती गाड़ी से गेट खोलकर कूद गया। इससे घायल हो गया। पुलिस ने जिस व्यक्ति को मुक्तिधाम में दफनाया था, उसकी पहचान सलमान पिता साबिर खां 25 वर्ष निवासी करोंद भोपाल के रूप में हुई है। वह कल्लू चिढ़ार का परिचित था और भोपाल में प्राइवेट हाॅस्पिटल में काम करता था। उसके शव को शनिवार की रात में पुलिस ने नगर के वार्ड 3 इंदिरा आवास कालोनी के मुक्तिधाम में दफनाए शव को बाहर निकाला और उसके परिजनों को सौंपकर नगर के ईदगाह वाले कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए- खाक किया गया। घटना के पीछे क्या कारण रहे। कर्ज, अवैध संबंध जैसे कई सवालों को सुलझाना पुलिस के लिए कड़ी चुनौती है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |