Advertisement
दोस्ती प्यार और शादी तीनों इंसान की ज़िंदगी में महत्वपूर्ण है.लेकिन जब इन्हीं रिश्तों से धोखा मिलता है. तो इंसान टूट जाता है,ऐसा ही मामला सामने आया ग्वालियर से जहाँ एक फॉरेस्ट रेंजर पर छात्रा ने प्यार के जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। जिस समय छात्रा से रेप हुआ था आरोपी फॉरेस्ट रेंजर नहीं था। उस समय उसने छात्रा से वादा किया था कि वह उससे शादी करेगा, लेकिन फॉरेस्ट रेंजर बनते ही वह मुकर गया।घटना मुरार के तिकोनिया इलाके में अप्रैल 2014 से अभी तक की है। जब छात्रा को पता लगा कि उसका प्रेमी कहीं और सगाई कर रहा है तो वह थाने पहुंची और मामले की शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फॉरेस्ट रेंजर इस समय बालाघाट के जंगल में पदस्थ है।दतिया के इंदरगढ़ निवासी 26 वर्षीय रानी (बदला हुआ नाम) साल 2014 में प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रही थी। वह यहां शब्द प्रताप आश्रम के पास किराए पर रहती थी। कोचिंग पर उसकी पहचान अप्रैल 2014 में मुरार तिकोनिया निवासी 30 वर्षीय आकाश राजपूत से हुई थी। दोनों में हपले बातचीत शुरू हुई। इसके बाद फोन पर बातचीत होने लगी। 29 जनवरी 2015 को आकाश ने छात्रा को मिलने के लिए अपने घर तिकोनिया बुलाया था। जब छात्रा वहां पहुंची तो आकाश के घर पर कोई नहीं था। यहां आकाश ने प्यार का इजहार कर जबरदस्ती उससे संबंध बनाए। जब छात्रा ने कहा कि उसके साथ ऐसा क्यों किया तो आकाश ने कहा कि मैं तुम्हे ऐसे नहीं छोडूंगा तुमसे शादी करुंगा। इसके बाद कई बार उसने बिना मर्जी के शारीरिक संबंध बनाए। जब भी उसकी प्रेमिका शादी के लिए कहती थी वह यह कहकर टाल देता था कि पहले वह कुछ बन जाए फिर उसका हाथ थामेगा।दतिया के इंदरगढ़ निवासी 26 वर्षीय रानी (बदला हुआ नाम) साल 2014 में प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रही थी। वह यहां शब्द प्रताप आश्रम के पास किराए पर रहती थी। कोचिंग पर उसकी पहचान अप्रैल 2014 में मुरार तिकोनिया निवासी 30 वर्षीय आकाश राजपूत से हुई थी। दोनों में हपले बातचीत शुरू हुई। इसके बाद फोन पर बातचीत होने लगी। 29 जनवरी 2015 को आकाश ने छात्रा को मिलने के लिए अपने घर तिकोनिया बुलाया था। जब छात्रा वहां पहुंची तो आकाश के घर पर कोई नहीं था। यहां आकाश ने प्यार का इजहार कर जबरदस्ती उससे संबंध बनाए। जब छात्रा ने कहा कि उसके साथ ऐसा क्यों किया तो आकाश ने कहा कि मैं तुम्हे ऐसे नहीं छोडूंगा तुमसे शादी करुंगा। इसके बाद कई बार उसने बिना मर्जी के शारीरिक संबंध बनाए। जब भी उसकी प्रेमिका शादी के लिए कहती थी वह यह कहकर टाल देता था कि पहले वह कुछ बन जाए फिर उसका हाथ थामेगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |