Advertisement
मुरैना के जौरा के नवीन तहसील परिसर में अतिक्रमण किया जा रहा है। यहां दो अवैध भवनों का निर्माण किया जा रहा है जबकि नवीन तहसील परिसर का जो नक्शा बनाया गया था उसमें इन भवनों का कोई उल्लेख नहीं है, यह आरोप समाजवादी पार्टी मुरैना के जिलाध्यक्ष राजगुरु यादव ने लगाए हैं।ADM के पास पहुंचकर राजगुरु यादव ने इस बात को उनके सामने रखते हुए बताया कि जौरा के नवीन तहसील परिसर में दो कमरों का निर्माण कराया जा रहा है। इस बात को लेकर उन्होंने जौरा के एसडीएम अरविंद माहौर से उस निर्माण के बारे में जानकारी चाही तो वे बोले कि हमें इसकी जानकारी नहीं है, उसके बाद दोनों कमरों के निर्माण के काम को रोक दिया गया। उसके बाद फिर से निर्माण शुरु कर दिया गया तथा जब उन्होंने SDM से जानकारी मांगी तो उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी। जब SDM ने जानकारी नहीं दी तो वे SDM मुरैना नरोत्तम भार्गव से मिले तथा उन्हें पूरी बात बताते हुए उस अवैध निर्माण करवाने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की।समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने SDM को अपना आवेदन सौंपने के साथ ही कहा है कि अगर जौरा के नवीन तहसील में हो रहे अवैध निर्माण के दस्तावेज उन्हें नहीं दिए गए तो वे आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे।यह बात सही है कि नई तहसील का नक्शा बनाते समय इन भवनों का कोई उल्लेख नहीं था। मेरे संज्ञान में भी पूरा मामला नहीं है। हमसे पहले जो एसडीएम या तहसीलदार रहे हैं उन्होंने विश्राम भवन के लिए प्रस्ताव रखा होगा, लेकिन यह कन्फर्म नहीं है। मुझे भी मीडिया के माध्यम से पता लगा है, मैं इस मामले की जानकारी लेकर ही कुछ बता सकूंगा।अरविंद माहौर, SDM, जौरा
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |