Advertisement
राजगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर पचोर थाना क्षेत्र में ग्राम बिलापुरा जोड़ के समीप शनिवार अलसुबह ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में अस्थि विसर्जन करने उज्जैन जा रहे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
एसआई धर्मेन्द्र शर्मा के अनुसार हाइवे-52 स्थित ग्राम बिलापुरा जोड़ के समीप शनिवार सुबह खड़े ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार कार घुस गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार सवार अमित शर्मा, दीपक शर्मा निवासी भिंड और सुनील यादव निवासी श्योपुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, राममिलन यादव और रामपाल गुर्जर घायल हो गए। बताया गया है कि सभी युवक भिंड से परिजन की अस्थि विसर्जन के लिए उज्जैन जा रहे थे तभी बिलापुरा जोड़ के समीप हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मौके से ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |