Advertisement
उज्जैन। झगड़ा कर रहे पति-पत्नी को समझाने आए लड़की के माता-पिता पर दामाद नाराज हो गया और अपनी सास पर धारदार कैंची से हमला कर दिया। हमले में घायल सास को उज्जैन के बाद इंदौर एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसकी शुक्रवार को मौत हो गई । पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
पूरा मामला उज्जैन के देवास गेट थाना अंतर्गत हीरामल की चाल का है। नाग मंदिर के सामने रहने वाले चेतन यादव को गुरुवार को क्षेत्र के ही कुछ लोगों ने आकर बताया कि 12 खोली निवासी तुम्हारा जमाई तुम्हारी बेटी नंदनी को मार रहा है । खबर लगने पर चेतन यादव अपनी पत्नी रेखाबाई के साथ बेटी के घर पहुंचे और दामाद दीपक को समझाने लगे। आपस में बातचीत चलने के दौरान गुस्से में दामाद दीपक ने घर में रखी धारदार कैंची से सास रेखा बाई पर हमला कर दिया। कैंची सास रेखा बाई की जांघ में लग गई। परिजन घायल महिला रेखा बाई को उज्जैन जिला अस्पताल लेकर गए जहां से उन्हें इंदौर के रेफर कर दिया गया। इंदौर में रेखा बाई की मौत हो गई। देवास गेट थाना प्रभारी राममूर्ति शाक्य ने बताया कि पुलिस ने सूचना के बाद आरोपी दामाद दीपक को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त की गई कैंची भी बरामद कर ली है ।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |