Advertisement
ग्वालियर में पतंजलि मल्टीनेशनल कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बनवाने के नाम पर चचेरे भाई ने व्यवसायी को 14 लाख 95 हजार रुपए की चपत लगा दी। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर की है। कई माह बीतने पर जब डिस्ट्रीब्यूटर नहीं बना तो पीड़ित ने दबाव बनाया तो वह आजकल की कहकर टरकाता रहा और जब पीड़ित परेशान हो गया तो मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी अपने घर से फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर स्थित नवगृह कॉलोनी निवासी श्रेयांस जैन पुत्र नरेश चंद्र जैन पेशे से एक व्यवसायी है और अजय जैन उर्फ पिंटू निवासी रामजानकी मंदिर चचेरा भाई है और रौनक इंटरप्राइजेज का संचालक है। वर्ष 2018 में अजय ने उसे बताया कि कुछ नई कंपनी आ रही है और वह उसे डिस्ट्रीब्यूटर बनवा देगा। क्योंकि चचेरा भाई होने पर उसने विश्वास किया और उसकी बात मानकर उसे 14 लाख 95 हजार रुपए दिए थे और रुपए देने के बाद कई माह बीतने पर भी वह डिस्ट्रीब्यूटर नहीं बना तो वह उसके पास पहुंचा तो वह आजकल की कहकर टरकाता रहा और कई माह बीतने पर उसने पैसे लौटाने का दबाव बनाया तो अजय ने उसे एक लाख प्रदंह हजार रुपए वापस कर दिए। अब जब उसने शेष रुपए वापस मांगे तो उसने लौटाने से इनकार कर दिया। धोखे का शिकार पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत धोखाधड़ी करने वाले चचेरे भाई के खिलाफ पर मामला दर्ज कर अरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |