Advertisement
मध्य प्रदेश में लव जिहाद के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं.इंदौर के पास खुड़ैल में लव जिहाद के आरोपों को लेकर बुधवार को काफी बवाल हुआ। शहर और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ समय में तेजी से बढ़ रहे लव जिहाद के मामलों ने जांच एजेंसियों को कटघरे में ला दिया है। ताजा मामले में फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट के सुसाइड करने के बाद, उसे परेशान करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पर आईपीसी की धारा 306, 294, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है।बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले दो साल से छात्रा के संपर्क में था और उसे मोबाइल पर मैसेज कर परेशान कर रहा था। रात में छात्रा ने यह बात अपने बड़े पापा को बताई थी। उन्होंने मोबाइल पर आरोपी युवक को समझाया भी था। लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। इसके थोड़ी देर बाद ही छात्रा ने अंदर के कमरे में जाकर जहर खा लिया। बॉम्बे अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।छात्रा इंदौर के ऑर्ट्स एंड कॉमर्स कालेज में पढ़ाई कर रही थी। असद छात्रा के कॉलेज आते-जाते समय आगे-पीछे चक्कर लगाकर उसे परेशान करता था। यह सिलसिला दो साल से चल रहा था। दो माह पहले छात्रा ने परेशान होकर यह बात अपने माता-पिता को बता दी। इलाके में असद के पिता का जमीन का कारोबार है। छात्रा के परिवार का कहना है कि आरोपी और उसके पिता की आर्थिक स्थिति मजबूत होने के इलाके में उनका दबदबा है और वे लोगों को डरा कर रखते हैं।लड़की के पिता ने इस बारे में अपने बड़े भाई से बात की। मिडिल क्लास फैमेली बैकग्राउंड के चलते लड़की के पिता और ताऊ ने सीधे थाने ना जाकर असद के परिवार से बात करना ठीक समझा। दोनों ने असद के पिता से भी बात की। उन्होंने मामले पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और बेटे से बात करने की बात कहकर मामले को टाल दिया।माता-पिता के समझाने पर छात्रा ने आरोपी के नंबर ब्लॉक कर दिए। वहीं कॉलेज आने-जाने के दौरान भी परिवार का एक व्यक्ति साथ रहने लगा। लेकिन असद दूसरे नंबरों से कॉल कर छात्रा को धमकाने लगा। उसने कहा कि अगर वह उससे बात नहीं करेगी तो वह अपनी जान दे देगा और सुसाइड नोट लिख कर उसके पछात्रा को मंगलवार रात भी असद ने मैसेज किए थे। वह लगातार उसे मैसेज कर रहा था। जिससे छात्रा परेशान हो गई थी। यह बात उसने अपने बड़े पिता को बताई। उन्होंने असद से बात की। लेकिन वह मानने को तैयार नही था। उसने कहा कि वह छात्रा से प्यार करता है और उसे छोड़ेगा नही। इसके बाद छात्रा रोते हुए अपने कमरे में चली गई और जहर पी लिया।रिवार को मारपीट और धमकाने के मामले में फंसा देगा। परिवार के लोगों को जेल हो जाएगी। इस धमकी के बाद छात्रा डरी सहमी सी रहने लगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |