Advertisement
राजगढ़। नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बड़वेलीबिहार में रहने वाला 50 वर्षीय व्यक्ति खेत में काम करने के दौरान बिजली के तारों की चपेट में आ गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर के अनुसार बीती शाम ग्राम गादिया हालमुकाम बड़वेलीबिहार निवासी लखन (50) पुत्र देवचंद धनगर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि मृतक लखन के परिजन शादी समारोह में शामिल होने गए थे और वह खेत में ककड़ी में पानी फेर रहा था, तभी बिजली के फैले तारों से उसे करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मृतक के बेटे हरीओम की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |