Advertisement
ग्वालियर। गिरवाई थाना क्षेत्र में ऑटो व लोडिंग वाहन में आमने सामने भिंड़त हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों में सवार लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत नाजुक बताई गई है। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया है।
मंगलवार को घाटीगांव निवासी अनूप पुत्र बाबूलाल शर्मा की किराना की दुकान है। अनूप ग्वालियर लोडिंग से किराने का सामान खरीदकर वापस घर लौट रहा था। अभी वह लोडिंग लेकर गिरवाई थाना क्षेत्र स्थित मामा होटल एबी रोड पर पहुंचा ही था कि तभी पनिहार की ओर से आ रही ऑटो में आमने सामने भिड़ंत हो गई। दोनों में वाहनों में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो में सवार छह लोग घायल हो गए तो वहीं लोडिंग में बैठा अनूप के सिर में भी चोट लगने से वह घायल हो गया। बताया गया है कि ऑटो में सवार लाखननिंह कुशवाह का परिवार ग्वालियर गमी में शामिल होने आ रहा था जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया। दुर्घटना में अनूप के अलावा लाखनसिंह कुशवाह 52 वर्ष निवासी हिम्मतगढ़ पनिहार, उसकी पत्नी बैजयंती 50 वर्ष, कालीचरण कुशवाह 50 वर्ष अनीता पत्नी कालीचरण, 48 वर्ष, ऑटो चालक कल्लू पुत्र जगनसिंह 50 वर्ष और बसंती पत्नी फेरनसिंह 55 वर्ष घायल हो गए। घायलों में एक की हालत नाजुक बताई गई। इस संबंध में गिरवाई थाना प्रभारी रघुवीर मीणा का कहना है कि दोनों वाहन मोड़ पर आकर टकरा गए हैं। ऑटो में सवार सभी लोग घायल हो गए हैं। पुलिस सड़क दुर्घटना की जांच कर रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |