Advertisement
उज्जैन। शहर के देवास मार्ग पर मंगलवार देर रात हुए सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गम्भीर रूप से घायल हैं। घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।
थाना माधव नगर पुलिस के अनुसार देवास रोड पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास नागझिरी से मंगलवार देर रात आदर्श नगर की ओर जाते समय एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। घटनास्थल पर दो युवक की मौत हो गई थी, वहीं उपचार के दौरान एक युवक की हुई मौत। दो युवकों को घायल अवस्था में निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतक का नाम कैफ पुत्र रईस मंसूरी उम्र 18 वर्ष, अदनान पुत्र सनावर उसैन उम्र 22 वर्ष, अफसान पुत्र एहतेशाम उद्दीन खादी उम्र 17 वर्ष, तीनों युवक की मौत हो चुकी है। जबकि अल्पेश पुत्र सनावद हुसैन और रेहान गंभीर रुप से घायल हो गये। दोनों घायलों का निजी अस्पताल में उपचार जारी है। माधव नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। बुधवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |