Advertisement
राजगढ़। जीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम काछीखेड़ी में खेत पर काम करने के दौरान 36 वर्षीय युवक करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थानाप्रभारी मुकेश गौड़ के अनुसार बीती रात ग्राम काछीखेड़ी निवासी श्रीलाल (36) पुत्र रामनारायण दांगी स्वयं के खेत पर काम कर रहा था तभी बिजली के फैले तारों से उसे करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने कालूजी (45) पुत्र पूराजी दांगी निवासी काछीखेड़ी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |