Advertisement
नरसिंहपुर। एनएच 44 पर सोमवार सुबह एक कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में संत कनकबिहारी दास समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संत कनक बिहारी दास अशोकनगर से लौटकर छिंदवाड़ा स्थित अपने आश्रम जा रहे थे।
जिले की बरमान चौकी के अंतर्गत ग्राम सगरी के समीप एनएच 44 पर सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार कार रोड डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार में सवार संत कनक बिहारी दास समेत उनके एक शिष्य की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। संत कनक बिहारी महाराज अगले साल अयोध्या में 9009 कुंडीय यज्ञ का आयोजन करने वाले थे। 2021 में कनक बिहारी दास जी ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को 1 करोड़ 11 लाख रुपये का चेक समर्पित किया था। संत कनक बिहारी दास रघुवंशी समाज के गुरु थे। उनका विदिशा जिले की नटेरन तहसील के खैराई गांव में सबसे बड़ा आश्रम है। वहीं, छिंदवाड़ा जिले के लोनी में उनका एक आश्रम है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |