Advertisement
भोपाल। राजधानी भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार डंपर ने बाईक सवारों को रौंद दिया। जिसमें बाईक सवार देवर- भाभी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को जब्त किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गंभीर रूप से घायल युवती को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिस जगह पर यह हादसा हुआ, वह मृतक परिवार के घर से करीब बीस मीटर दूरी पर है। ऐसे में जैसे ही हादसे की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई, लोगों ने हंगामा मचाया और पुलिस प्रशासन से स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की।
रातीबड़ थाना एएसआइ केपी मिश्रा ने बताया कि धनसिंह धानक (37) नीलबड़ में बरखेड़ी कलां में रहते हैं और निजी काम करते थे। सोमवार सुबह वह अपनी 45 वर्षीय भाभी पूजा उर्फ पुष्पा बाई पत्नी नारायण सिंह धानक और 19 वर्षीय भतीजी के साथ घर से दोनों को छोड़ने निकला था। उसकी भाभी और भतीजी एक कॉलेज में काम करती थी। अभी वह लोग घर से 20 मीटर दूरी पर ही सड़क पार करने के लिए कट प्वाइंट की तरफ जा रहे थे, इस दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनको सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि धन सिंह और पुष्पा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि युवती गंभीर रुप से घायल हो गई। हादसे के चालक डंपर लेकर मौके से भाग गया था। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने डंपर को कुछ किलोमीटर दूर से पीछा कर पकड़ा है। डंपर का टायर फट गया, जिससे वह रुक गया था, इस दौरान डंपर का चालक मौके पर डंपर को छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने डंपर जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |