Advertisement
भोपाल। राजधानी के लिंक रोड नंबर-1 पर कांग्रेस कार्यालय के पास शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे सड़क पर दौड़ती एक कार में अचानक आग लग गई। कार महिलाएं भी बैठी थीं। सभी सवारों ने तत्काल कार से उतरकर अपनी जान बचाई। इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की मदद से आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार, लिंक रोड नं-1 पर अचानक कार में आग लगने से हड़कम्प मच गया। इस दौरान तेज धमाका भी हुआ। इससे लोग और दहशत में आ गए। तुरंत माता मंदिर फायर स्टेशन से दमकल मौके पर पहुंची। फायरमैन अरकम कुरैशी और विक्रम कुशवाह ने बताया कि संभवतः बैटरी में शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है। कार में परिवार बैठा था, जो सुरक्षित है। करीब 15 मिनट में आग बुझा दी गई।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |