Advertisement
मुरैना के यातायात थाना प्रभारी अखिल चन्द्र नागर को निलंबित कर दिया गया है। इसी के साथ उनको खरगौन अटैच कर दिया गया है। यह आदेश पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी किया गया है।बता दें, कि यातायात थाना प्रभारी अखिल चन्द्र नागर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें उनकी टेबल पर शराब की बोतल रखी हुई थी तथा एक खाली डिस्पोजल का गिलास रखा था। दो पानी की बोतलें रखी थीं और वह चखना टाइप का कुछ खा रहे थे। कुल मिलाकर वह शराब पीने की मुद्रा में थे। इस वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद उनको यातायात थाना प्रभारी के पद से हटा दिया गया था तथा रक्षित केन्द्र मुरैना में अटैच कर दिया गया था। बाद में बीते दिन उनको मुरैना से खरगौन अटैच करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।वीडियो वायरल होने के बाद यातायात थाना प्रभारी अखिल चन्द्र नागर ने वीडियो जारी करके इस बात का स्पष्टीकरण भी दिया था कि उनके सामने मेज पर रखी शराब की बोतल एक वाहन चालक से जब्त की थी जिसे शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा गया था, लेकिन इस स्पष्टीकरण को पुलिस विभाग ने नहीं माना और उन्हें तत्काल प्रभाव से यातायात थाना प्रभारी के पद से हटा दिया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |