Advertisement
शराब के पैसे को लेकर एक व्यक्ति की उभारी से की गई पिटाई से मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद खैरलांजी पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। उसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।खैरलांजी थाना के ग्राम सावरी के लोधीटोला निवासी 35 वर्षीय सुंदर पिता पूरनलाल बिरनवार से रूपए की बात को लेकर पांच लोगों ने उभारी से मारपीट कर दी, जिससे उसकी मौत गई। जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही कर कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। थाना प्रभारी झरबड़े ने बताया कि सुंदर के भाई ने बताया कि शराब के पैसे को लेकर मारपीट हुई, जिसमें हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।घटना 14 अप्रैल की शाम की है। सुंदर पिता पूरनलाल बिरनवार गांव में ही चौक के ओर जा रहा था। इसी दौरान ग्राम के ही कुछ लोगों ने शराब के पैसे नहीं देता है, यह कहकर उभरी से मारपीट कर दी। सुंदर बिरनवार की मौके पर ही मौत हो गई। खैरलांजी थाना प्रभारी बर्डे ने कहा कि गांव के ही कुछ लोग 35 वर्षीय युवक सुंदर बिरनवार को लाठी डंडे से हत्या कर फरार हो गए है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |