Advertisement
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर मुरैना में सबलगढ़ से लेकर पोरसा तक जगह-जगह चल समारोह निकाले गए। इसी दौरान मुरैना शहर में भी चल समारोह निकाला गया। इसमें बंदूक लेकर चल रहे तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया।इस बात को लेकर समारोह में चल रहे लोग नाराज हो गए और उन्होंने एमएस रोड पर धरना दे दिया। धरने के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने तीनों युवकों को छोड़ दिया।बता दें कि चल समारोह में बंदूक लेकर चल रहे तीनों युवक बाउंसर थे तथा वे एक पार्षद के बॉडीगार्ड बनकर चल रहे थे। जैसे ही चल समारोह एमएस रोड से गुजरा कोतवाली थाना पुलिस की नजर उन पर पड़ गई। फिर क्या था पुलिस ने तुरंत उनको मौके पर ही पकड़ लिया और गाड़ी में बैठालकर थाने ले आई। पुलिस की इस कार्रवाई से चल समारोह में रंग में भंग पड़ गया तथा पार्षद के साथ अन्य लोग धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठने से कोतवाली थाना पुलिस के अधिकारियों के भी हाथ-पैर फूल गए। लिहाजा मामला बिगड़ता देख पूर्व विधायक व दिमनी विधायक रविन्द्र सिंह तोमर वहां पहुंचे और उन्होंने धरने पर बैठे लोगों को समझाया। इसके साथ ही पुलिस ने भी तीनों युवकों को छोड़ दिया जिस पर धरने पर बैठे लोग मान गए और धरना समाप्त कर दिया।चल समारोह में किसी प्रकार का उपद्रव न हो जाए इसके लिए पुलिस प्रशासन ने जिले भर के लगभग दर्जन भर थानों से पुलिस बल मंगाया था। पुलिस को आशंका थी कि कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ होगा, लिहाजा पहले से ही तैयारी की गई थी।डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर निकाले गए चल समारोहों का जिले भर में स्वागत किया गया। जगह-जगह शर्बत व पेय पदार्थों के ठेले लगे थे। लोगों को रोक-रोक कर उनका स्वागत किया जा रहा था। जिले भर में हर्षोउल्लास के साथ बाबा साहेब की जयंती मनाई गई।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |