Advertisement
ग्वालियर पहुंचे केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेड़कर सभी के हैं। यहां उन्होंने पूरे विपक्ष के इकट्ठे होने के सवाल पर कहा कि भाजपा कार्यकर्ता कोरोनाकाल में जन-जन की सेवा कर रहे थे और जो लोग एयर कंडीशनर कमरों में बैठे रहे एक तिनका भी नहीं उठाया। अब जब परीक्षा की घड़ी आ रही है तो बौखलाहट हो रही है और सब इकट्ठे हो रहे हैं कि कैसे एक जनसेवक पर प्रहार किया जाए। पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सुरक्ष कवच भारत की जनता है।केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि यह प्रधानमंत्री जी की नौ साल की सुशासन की सरकार प्रगति और विकास की सरकार है। भारत माता के तिरंगे को विश्व पटल पर उजागर करने वाली सरकार है। लोग इकट्ठा होते हैं तो होने दो जनता सब जानती है .राज्य स्तरीय आंबेड़कर महाकुंभ होने जा रहा हैकेन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्य स्तरीय आंबेड़कर महाकुंभ के आयोजन के संबंध में कहा कि बाबा साहब सभी के थे। कोई भी वर्ग के लोग इस महाकुंभ में आ सकते हैं। प्रदेश के मुखिया शिवराज के साथ हुई हमारे दलित वर्ग के लोग उसमें शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब आंबेड़कर का स्वराज का जो सपना था उसे पूरा करने का काम पीएम मोदी और सीएम शिवराज ने किया है।युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास द्वारा सिंधिया को गजनी कहे जाने पर सिंधिया ने टिप्पणी करने से इनकार किया। उनकहा है कि भारत की विचारधारा, भारत की पुरानी संस्कृति को व्यक्ति को मान सम्मान के सुशोभित करना चाहिए। अगर लोग संस्कृति के खिलाफ जाएंगे तो उनको जनता के सामने बेनकाब करना हमारा दायित्व है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |