Advertisement
भोपाल। राजधानी भोपाल में सीएसआईआर-एमप्री (एडवांस मटेरियल एंड प्रोसेस रिचर्स इंस्टीट्यूट) के पास रुई के गद्दों की दुकान में शुक्रवार शाम को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कुछ ही देर में आसपास की झुग्गियों और मूर्तियों के पंडाल तक फैल गई। इससे झुग्गियां और पंडाल जलकर राख हो गए। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए।
जानकारी के अनुसार, सीएसआईआर-एमप्री के पास रुई की दुकान में शुक्रवार शाम को करीब 6.45 बजे आग लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दुकान में आग बुझाने के लिए पानी नहीं था और इस कारण आग रुई के गद्दों तेजी से जलने लगे और आग तेजी से फैल गई। पास में कई झुग्गियां और मूर्ति बनाने के पंडाल थे, जो जलकर राख हो गए। प्रारंभिक जानकारी में करीब 15 झुग्गियों के आग लगने से राख होने की जानकारी सामने आ रही है। वहीं, पंडाल में रखी कई मूर्तियां भी जलकर राख हो गई है। लकड़ियां, प्लास्टिक और पन्नी की वजह से आग ज्यादा फैल गई। इस दौरान धमाके भी हुए। सिलेंडर में ब्लास्ट होने की जानकारी सामने आ रही है।
आग लगने की सूचना मिलते ही माता मंदिर, आईएसबीटी, गोविंदपुरा और पुल बोगदा से दमकलें और आसपास से टैंकर भी मौके पर पहुंच गए। माता मंदिर फायर स्टेशन से आग बुझाने पहुंचे निगमकर्मी नफीस भाई ने बताया कि झुग्गियां पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। पंडाल भी आग लगने से जल गया। अंदर से धमाकों की आवाजें आ रही हैं। संभवत: झुग्गियों में गैस सिलेंडर रखे थे। तीन से चार बार धमाके हुए। धमाकों की वजह से आग बुझाने में दिक्कतें हो रही हैं। फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस हादसे में फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |