Advertisement
बढ़ते अपराध की घटनाओं ने कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है.आये दिन कोई न कोई ऐसी घटनाये जरूर होती है। जो हमारे सिस्टम की सच्चाई बयां करके रख देती है.और घटनाये यह बताती है की वर्दी वालों से ज्यादा ताकतवर अपराधी होते जा रहे है.ऐसी ही घटना सामने आई है.मुरैना से जहां दिनदहाड़े बदमाशों ने बस चालक को गोली मार दी.गोली उस समय मारी जब वह बस चला रहा था। चारों युवक बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने बस को रुकवाया। जैसे ही बस रुकी उन लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी। फायरिंग करने से एक गोली बस को चला रहे चालक के पैर में जा लगी, जिससे बस चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। उसके बाद चारों आरोपी मौके से भाग गए। वहीं मुरैना पुलिस इस मामले को दो बस ऑपरेटरों के बीच का विवाद बता रही है। फिलहाल चारों आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। घटना बुधवार रात 8 बजे के लगभग की है।बता दें, कि दिमनी क्षेत्र के क्वारी नदी के पुल के पास रात को बाइक से चार बदमाश आए। उन बदमाशों ने एक वीडियो कोच बस को रुकवाया तथा जैसे ही बस रुकी, दनादन फायरिंग शुरु कर दी। बदमाशों ने चार राउण्ड गोलियां चलाईं। गोली चलने से बस में भगदढ़ मच गई तथा सवारियां रोने-चिल्लाने लगीं। उसी दौरान एक गोली बस को चला रहे हरेन्द्र पुत्र नेहपाल, निवासी चिरपुरा गांव के पैर में जा लगी। गोली लगते ही वह तड़फने लगा तथा उसका पैर लहुलुहान हो गया। चालक की यह दशा देखकर चारों बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार हो तुरंत वहां से भाग निकले। उसके बाद चालक को जिला अस्पताल मुरैना लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज किया।चालक हरेन्द्र मुरैना के बालाजी बस सर्विस की बस को चलाता है। वह लंबे समय से बस को चला रहा था। बदमाशों से उसकी कोई रंजिश नहीं थी।फरियादी के अनुसार बालाजी बस सर्विस व कंषाना बस र्सविस जो कि सैलू कंषाना के नाम से है। दोनों की बसें अंबाह से मुरैना होते हुए दिल्ली जाती हैं। दोनों बसों की टाइमिंग अलग-अलग थी, लेकिन सवारियां कम होने के कारण कंषाना की बस देरी से भरी तब तक बालाजी बस सर्विस वाले का समय हो गया तो उसने अपनी बस लगा दी तथा सवारियां भर लीं, जिसकी वजह से दोनों में लड़ाई हो गई थी। उसके बाद अंबाह से जैसे ही बालाजी बस सर्विस की बस लेकर चालक हरेन्द्र निकला तुरंत उसके पीछे कंषाना बस सर्विस के लड़के लग गए तथा चार लड़के बाइक पर सवार होकर आए ओर दिमनी में क्वारी नदी के पुल पर आकर बस रोककर फायरिंग करना शुरु कर दी जिससे एक गोली चालक के पैर में जा लगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |