Advertisement
जबलपुर। शहर के बड़ा फुहारा चौक स्थित पंजाब नैशनल बैंक की शाखा में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई, जिससे बैंक में लगे दो कंप्यूटर सिस्टम और तीन एसी पूरी तरह से जल गए। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। प्रारंभिक जानकारी में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रहीं है। कोतवाली थाना पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार, बड़े फव्वारा क्षेत्र में सुबह लोगों ने पंजाब नैशनल बैंक की बिल्डिंग से धुआं उठता देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। तब तक बैंक के महाप्रबंधक को भी सूचना दी जा चुकी थी। आग पर काबू पाने के बाद बैंक के आसपास रहने वालों ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों का कहना है कि आसपास बाजार है वह भी कपड़ों का। अगर आग विकराल रूप ले लेती और अग्निशमन दल नहीं पहुंचता तो आग कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लेती।
बैंक के शाखा प्रबंधक अनुराग अग्रवाल ने बताया कि सुबह कोतवाली थाने से सूचना मिली कि बैंक में आग लग गईं। तुरंत बैंक के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो देखा कि बैंक के अंदर से धुंआ निकल रहा है। जिसके बाद दमकल कर्मियों ने छत पर जाकर इमरजेंसी दरवाजा बैंक का खोला तो देखा कि अंदर पूरे में धुआं फैला हुआ था। बैंक में रखे दो कम्प्यूटर सिस्टम और एसी जल गए। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। हालांकि, बैंक में आग लगने से ग्राहकों का रिकार्ड खराब नहीं हुआ है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |