Advertisement
सिवनी मालवा नगर में एक बार फिर चोर सक्रिय होने लगे हैं। मंगलवार बुधवार दरम्यानी रात तवा कॉलोनी के शासकीय आवास में एक पटवारी के घर से चोरों ने लगभग 20 क्विंटल चने गायब कर दिए। पूरे मामले का पता तब चला जब बुधवार दोपहर पटवारी नरेन्द्र सोलंकी वापस अपने घर आये और जब घर खोलकर देखा तो जो कमरा चने से भरा हुआ था वो खली हो गया था। चोर घर में उपर लगे कबेलू हटा कर घुसे एवं अन्दर घुस पीछे के दरवाजे से चना ले गए।पटवारी नरेन्द्र सोलंकी ने बताया की उन्होंने अपने खेत से चना निकाल एक ट्राली चना कमरे में रखा था एवं मंगलवार शाम वो टिमरनी गए हुए थे वहां से बुधवार को लौटकर आये तो छत पर लगी हुई पन्नी फटी हुई थी एवं कबेलू निकले हुए थे। जिसके बाद उनके द्वारा इसकी शिकायत सिवनी मालवा थाने में की गई। जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी गौरव बुंदेला तवा कॉलोनी स्थित पटवारी के आवास पर पहुंचे। जहाँ उनके द्वारा घटना स्थल का निरिक्षण किया गया।वही घर के पीछे के दरवाजे के पास एवं घर के बाहर भी चना पड़ा हुआ दिखाई दिया है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है की चोरों ने देर रात पूरी घटना को अंजाम दिया है। वही घर में रखा हुआ अन्य सामान भी बिखरा हुआ मिला है हालाँकि घर में कोई भी कीमती समान नहीं था। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है की आखिर किस तरह से चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |