Advertisement
मुरैना के जैतपुर में एक मगरमच्छ ने युवक पर हमला कर दिया। हमला उस समय किया, जब वह अपने गांव के बगल से गुजर रही चंबल नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान मगर ने उसका पैर अपने जबड़े में पकड़ लिया और उसे पानी में खींचकर ले जाने लगा। उसी समय युवक ने अपना पैर उसके जबड़े से छुड़ाने की भरसक कोशिश की और कामयाब हो गया। इस कोशिश में उसका पैर बुरी तरह जख्मी हो गया है। युवक का जिला अस्पताल धौलपुर में इलाज चल रहा है। घटना मंगलवार की है।सूरज पिता जगदीश सिंह, उम्र 21 वर्ष, निवासी जैतपुर गांव अपने गांव के बगल से गुजर रही चंबल नदी में नहाने गया था। वह नदी में घुसकर नहा ही रहा था कि उसी दौरान एक मगर आया और उसने नहाते हुए सूरज सिंह का पैर अपने जबड़े में कस लिया। पैर जबड़े में जाते ही सूरज बुरी तरह फड़फड़ाने लगा तथा उसने अपना पैर छुड़ाने की कोशिश की। कड़ी मशक्कत के बाद वह अपना पैर छुड़ाने में कामयाब हो गया।जैतपुर गांव में पानी की बहुत समस्या है जिसकी वजह से लोग चंबल नदी में नहाने जाते हैं। पीने के पानी के लिए गांव में एक-दो हैंडपंप लगे हैं लेकिन गर्मी में वह भी सूखने लगते हैं जिससे गांव में पानी की बहुत समस्या हो जाती है। ऐसे में लोग पीने का पानी तो हैण्डपंप से भर लेते हैं लेकिन नहाने व कपड़े धोने के लिए चंबल नदी पर चले जाते हैं। सूरज भी वहां नहाने गया था जिस पर उसके साथ यह हादसा घटित हो गया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |