Advertisement
करैरा (शिवपुरी)। करैरा के नजदीक टोडा गांव के पास देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर शिवपुरी से झांसी की ओर जा रहा ट्रक अचानक से आग का गोला बन गया। जब तक ड्राइवर और क्लीनर कुछ समझते तब तक आग की लपटें तेज हो चुकी थीं और आग ने ट्रक को पूरी तरह से अपने आगोश में ले लिया था। जिसकी सूचना आसपास के ढाबे वालों और राहगीरों ने पुलिस प्रशासन करैरा एवं दिनारा थाना को दी लेकिन समय रहते पुलिस नहीं पहुंची और ना ही किसी प्रकार की फायर ब्रिगेड की व्यवस्था हो सकी।
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग एक घंटे बाद दो पुलिस के जवान घटना स्थल पर पहुँचे तो उन्होंने बताया कि करैरा नगर परिषद की फायर बिग्रेड खराब हालत में लंबे समय से पड़ी है जो कार्य योग्य नहीं है,जिस कारण से सहायता न पहुँचने के कारण एक बड़ी धन हानि को रोका जाना संभव नहीं हो सका।
उल्लेखनीय है कि करैरा में अभी हाल ही में नगर परिषद बैठक में लाखों रुपए की कीमत की लग्जरी नई कार खरीदने का प्रस्ताव पारित किया गया है, लेकिन आकस्मिक रूप से जो सबसे जरूरी है वह सुरक्षा के लिए आवश्यक फायर ब्रिगेड भी यहां उपलब्ध नहीं है। जबकि क्षेत्र में अभी गेहूं की कटाई चल रही है और कई किसानों के खेतों में आग लगने से लाखों का नुकसान भी हो चुका है ।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |