Advertisement
भोपालभोपाल। चुनावी साल में नेताओं के बीच वार-पलटवार के साथ ही सोशल वॉर भी तेज होता जा रहा है। 14 अप्रैल को संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर जयंती का आयोजन मप्र में लगभग सभी राजनैतिक दल करने जा रहे हैं। इस बीच बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने एक वीडियो ट्वीट कर कमलनाथ पर बाबा साहब का अपमान करने का आरोप लगा दिया।
आशीष अग्रवाल ने लिखा- बाबा साहब का इतना अपमान क्यों कमलनाथ जी?? बाबा साहेब के चित्र को न स्वीकारते हुए, चलो निकलो कहकर भगाया समाज के लोगों को... यही है कांग्रेस का दलित विरोधी चेहरा, मांफी मांगिए कमलनाथ जी।
बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कहा- आज तो कमलनाथ जी आपने हद ही कर दी। पूरा देश जानता था कि आप अंबेडकर विरोधी, दलित विरोधी हैं। संविधान रचयिता, देश के महानायक बाबा साहब के चित्र को लेने से इनकार कर दिया। जो आपको चित्र भेंट करने आए थे, उन दलित भाइयों का तिरस्कार कर भगा दिया। ये दलित समाज भूलेगा नहीं। बाबा साहब के साथ हुए अन्याय का इतिहास साक्षी है। ये अन्याय कांग्रेसियों ने सिर्फ इसलिए किए, क्योंकि बाबा साहब के महिमामंडन से नकली गांधियों का चरित्र और राजनैतिक अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा।
ये हमारी सरकार है जब-जब भी हमें मौका मिला तो बाबा साहब को भारत रत्न दिया गया। उनके पंच तीर्थ स्थापित किए गए। उनका तैलचित्र संसद में लगाया गया। अब तो शिवराज जी के नेतृत्व में संत रविदास जी का मंदिर करोड़ों रुपए की लागत से बन रहा है, ताकि जनता से समझ जाए कि आपने उनके साथ अन्याय और उनका शोषण किया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |