Advertisement
धार। जिले के सरदारपुर क्षेत्र में सोमवार रात एक तेज रफ्तार आयशर वाहन ने सड़क पर गेहूं समेट रहे चार लोगों को कुचल दिया, जिससे सभी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां मंगलवार को पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
पुलिस के अनुसार रालामंडल के मूल निवासी मुन्नालाल मौजूदा समय में नौगांव में रह रहे थे। वह ट्रैक्टर-ट्राली से गेहूं बेचने के लिए राजगढ़ मंडी जा रहे थे। रात करीब 12 बजे सरदारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भेरु चौकी-उंडेली फाटा के सामने रोड पर ट्राली से गेहूं बिखर गए, जिन्हें इकठ्ठा करने के लिए मुन्नालाल ने अपने पुत्र से कुछ मजदूरों को लेकर आने को कहा। वे अपने पुत्र और अन्य मजदूरों के साथ सड़क पर बिखरा गेहूं समेट रहे थे। इसी दौरान एक तेज तफ्तार आयशर वाहन (जीजे 34 टी 1488) उन सभी को रौंदते हुए आगे निकल गया। हादसे में मौके पर ही मुन्नालाल, लवकुश, नवदीप और अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई।
सरदारपुर एसडीओपी रामसिंह मेड़ा ने बताया कि घटना के तत्काल बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। आरोपित चालक आयशर वाहन लेकर फरार हो गया था। बाद में पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |