Advertisement
जुर्म की दुनिया से अक्सर चौकाने वाली खबरें सामने आती रहती है। जिसको सुनकर लगता है की ऐसा भी होता है क्या। ऐसी ही खबर सामने आई है भोपाल से जहां 24 साल की लड़की सहेली के साथ शराब की तस्करी करते पकड़ी गई। लड़की का भाई अवैध तस्करी में पकड़ा जा चुका था, ऐसे में उसने इस कारोबार को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया। इसके लिए वह कॉलेज गर्ल की तरह बनाकर शराब की खेप पहुंचाने का काम करने लगी। इस काम में उसने अपनी सहेली को भी साथ कर लिया। आबकारी कंट्रोलर सजेंद्र मोरी ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई में पहली बार लड़कियां पकड़ी गई हैं। उनके पास से देशी शराब के 100 क्वाटर जब्त हुए है।मोरी ने बताया आबकारी टीम को लंबे समय से भानपुर के आसपास शराब तस्करी की जानकारी मिल रही थीं, लेकिन कई बार चैकिंग करने के बाद भी कुछ नहीं मिला। मुखबिर की सूचना पर रविवार को दो लड़कियों की टिप मिली। इसके बाद कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त राकेश कुर्मी ने एक टीम बनाई।टीम को सुबह से ही करोंद से लेकर भोपाल मेमोरियल अस्पताल तक चैकिंग के लिए लगाया गया। बेस्ट प्राइस के सामने चैकिंग के दौरान संदेह के आधार पर स्कूटी सवार दो लड़कियों को रोका गया। दोनों लड़कियां खुद को कॉलेज छात्रा बता रही थीं। संदेह होने पर उनसे गाड़ी के कागजात मांगे गए। उसके बाद गाड़ी की डिग्गी और बोरी खोलने को कहा।इस पर वह आनाकानी करने लगीं। सख्ती करने पर उन्होंने डिग्गी और बोरी खोली, इसमें बड़ी मात्रा में देसी शराब की बोतलें रखी मिली। उनकी पहचान छोला रोड निवासी दिव्या धाकड़ (24 साल) और करोंद निवासी पूनम पंथी (23 साल) के रूप में हुई। उनके पास से बोरी में देशी शराब के 100 क्वाटर जब्त हुए।पकड़ी गई दिव्या ने बताया कि उसका भाई शराब तस्करी में पकड़ा गया था। उस पर केस दर्ज है। ऐसे में उसका शराब बेचना मुश्किल हो गया था। उसके पकड़े जाने के डर से ही वह शराब बेचने लगी। आमतौर पर लड़कियों को न तो रोका जाता है और न ही उनकी तलाशी ली जाती है। इसी कारण वह अब तक दो से तीन बार इस तरह से आसानी से शराब निकाल चुकी थी। इस कारण उसे पकड़े जाने का ज्यादा डर नहीं था।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |