Advertisement
मध्य प्रदेश कांग्रेस समाज कल्याण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनुराग भार्गव के नेतृत्व में नरसिंहपुर-नर्मदापुरम जिले में "कमलनाथ लाओ–प्रदेश बचाओ" परिवर्तन पदयात्रा 10 से 21 अप्रैल तक निकाली जाएगी। इस पदयात्रा में लगभग 100 पदयात्री रोज 20 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे। सिवनी मालवा में 22 अप्रैल को कमलनाथ की उपस्थिति में यात्रा का समापन होगा।मध्य प्रदेश कांग्रेस समाज कल्याण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनुराग भार्गव बताया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस समाज कल्याण प्रकोष्ठ द्वारा 10 अप्रैल यानि आज से 21 अप्रैल तक 200 किलोमीटर की "कमलनाथ लाओ–प्रदेश बचाओ" परिवर्तन पदयात्रा निकाली जा रही है। नरसिंहपुर जिले के बरमान घाट से तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा आज इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुरु करेंगे। इन रास्तों से निकलेगी पदयात्रा अनुराग भार्गव ने बताया कि यह परिवर्तन पदयात्रा गाडरवारा, बनखेड़ी, पिपरिया, शोभापुर, सुहागपुर, बाबई, नर्मदापुरम, इटारसी, डोलरिया होते हुए 21 अप्रैल को सिवनी मालवा पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम के बाद 22 अप्रैल को सिवनी मालवा में आयोजित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जनसभा के अवसर पर पदयात्रा का समापन होगा। वहीं 12 दिन तक चलने वाली इस परिवर्तन पदयात्रा में 100 पदयात्री (महिला- पुरुष ) के साथ स्थानीय सहयात्री शामिल होंगे जो लगभग 20 किलोमीटर रोज पदयात्रा करेंगे। इस यात्रा में शामिल पद यात्रियों के भोजन, ठहरने आदि की समुचित व्यवस्था प्रकोष्ठ द्वारा विभिन्न स्थानों पर की गई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |