Advertisement
रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है.जिसमे एक महिला के साथ शादी के तीन महीने बाद ही उसका ससुर रेप करने लगा था।जब ससुर की इन हरकतों की शिकायत उसने अपने पति से की तो पति ने भी उसका साथ न देते हुए उसके साथ मारपीट की। मामला ग्वालियर का है जहां वंशीपुरा निवासी 22 वर्षीय महिला ने शिकायत की है कि उसकी शादी 2021 में भोपाल निवासी व्यवसायी से हुई थी। शादी के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो तीन महीने बाद ही उसके सारे अरमान टूटकर बिखर गए। उसके ससुर ने उसके साथ रेप किया। इसके बाद उसके चचिया ससुर ने भी रेप किया। लगातार उसके साथ गैंगरेप होने लगा।सोचा था पति को जब यह पता लगेगा तो उसका खून खौल उठेगा और वह मेरी आवाज बनेगा, लेकिन पति ने उल्टा मुझे ही पीटा और चुप रहने के लिए कहा। इसके बाद महिला लगातार डिप्रेशन का शिकार होती चली गई। जब उसकी हत्या की बात होने लगी तो उसने हिम्मत कर वहां से भागने में ही अपनी भलाई समझी।महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया की मैं ग्वालियर के वंशीपुरा में रहती हूं। 26 फरवरी 2021 को मेरी शादी भोपाल की पीजीबीटी कॉलेज के पास निवासी जीशान पुत्र अनवर खान के साथ हुई थी। मेरी सास को पैरालाइसिस था, इसलिए शादी के बाद मैंने उनकी बेटी की तरह सेवा की, लेकिन शादी के तीन महीने बाद से ही मेरा ससुर अनवर खान मुझ पर गंदी नीयत रखने लगा था। जब भी अकेली होती थी, गलत जगह पर हाथ लगाता था। एक दिन जब दुकान पर काम से मेरा पति रात को वहां रुका था, तो ससुर ने मुझे अकेला पाकर मेरे साथ जबरदस्ती की। इसके बाद कई बार मेरे साथ ससुर ने गलत काम किया। इससे मैं काफी डर गई थी।एक दिन मैंने हिम्मत कर अपने चचिया ससुर शाहिद को यह बात बताई तो उन्होंने भी मेरा नाजायज फायदा उठाया। चचिया ससुर ने भी मेरे साथ दुष्कर्म किया। अब यह आए दिन की बात हो गई थी। जब पति को यह बात बताई तो उन्होंने मेरी सारी उम्मीद पर पानी फेर दिया। मेरी मदद करने के बदले मुझसे मारपीट की। 4 अप्रैल को मेरे पति और ससुर मेरा हमेशा के लिए मुंह बंद करने की बात कर रहे थे तो मैं अपनी एक साल की बच्ची को लेकर भाग आई। भोपाल स्टेशन से ट्रेन पकड़कर ग्वालियर पहुंची और पूरी बात परिजन को बताई।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |