Video

Advertisement


छोटे कपड़े पहनने वाली लड़कियां लगती हैं शूर्पणखा-कैलाश विजयवर्गीय
छोटे कपड़े पहनने वाली लड़कियां लगती हैं शूर्पणखा

बीजेपी महासचिव ने लड़कियों को लेकर एक बयान दिया।बयान में विजय वर्गीय ने कहा की लड़कियां जब छोटे-कपड़े पहनकर निकलती हैं तो वह शूर्पणखा लगती है। इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसके बाद लोग कैलाशविजयवर्गीय को लगातार ट्रोल कर रहे है.और साथ ही उनके विरोधी भी उनपर जमकर निशाना साध रहे है।  कांग्रेस नेताओं ने जहां इसे महिलाओं का अपमान बताते हुए विजयवर्गीय से माफी मांगने की बात कही है, वहीं उधर विजयवर्गीय को भाजपा की महिला नेता व मंत्री उषा ठाकुर का साथ भी मिल गया है। ठाकुर ने भी वैदिक परम्परा अनुसार शालीन और सभ्य पहनावे की बात कही है और इसके विपरीत पहनावे को राक्षसी वृत्ति का द्योतक बताया है।

आइये आपको बताते हैं कैलाश विजयवर्गीय ने अपने बयान में क्या कहा था 

मैं आज भी जब निकलता हूं, पढ़े-लिखे नौजवानों, बच्चों को झूमते हुए देखता हूं तो सच में ऐसी इच्छा होती है कि पांच-सात ऐसी दूं कि उनका नशा उतर जाए। सच कह रहा हूं, भगवान की कसम। हनुमान जयंती पर झूठ नहीं बोलूंगा। लड़कियां भी इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि... अपन महिलाओं को देवी बोलते हैं। उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता। बिल्कुल शूर्पणखा लगती है। सच में अच्छा सुंदर भगवान ने शरीर दिया है। जरा अच्छा कपड़ा पहनो यार। बच्चों में आप संस्कार डालिए। मैं बहुत चिंतित हूं।कैलाश विजयवर्गीय भगवान महावीर और हनुमान जी के व्यक्तित्व को लेकर अपनी बात कह रहे थे। उन्होंने कहा कि इंदौर हर बात में नंबर वन है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे इस देश के भविष्य हैं। यदि उनका आचरण मर्यादित और संतुलित होगा तो राष्ट्र निर्माण में उनका स्वर्णिम योगदान हो सकेगा। लेकिन अगर वे नशे के शिकार होंगे तो किस तरह का राष्ट्र बनेगा, यह सहज सोचा जा सकता है।

 

Kolar News 8 April 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.