Advertisement
एक बच्चे के भविष्य का निर्माण माता-पिता और गुरु करते हैं.लेकिन इन्हीं में से एक बच्चे के साथ गलत हरकतें करते हैं,तो उसका बच्चे पर गलत असर पड़ता है। ऐसा ही एक मामला ग्वालियर से सामने आया है। जहांKRG (कमला राजा गर्ल्स) कॉलेज के प्रोफेसर पर एक छात्रा ने रेप का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि प्रोफेसर ने परीक्षा में पास कराने का लालच देकर दुष्कर्म किया। उसने प्यार का इजहार भी किया था। साथ ही कॉलेज में प्रोफेसर बनवाने तक की बात कही थी एक दिन पहले छात्रा कम्पू थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।छात्रा ने बताया कि रेप की ये वारदात 9 अप्रैल 2022 से 5 अप्रैल 2023 के बीच हुई। पुलिस प्रोफेसर से पूछताछ कर रही थी, तभी पता लगा कि आरोपी की 47 वर्षीय पत्नी ने सिरोल थाने पहुंचकर छात्रा के पिता पर 20 लाख रुपए मांगने व चाकू अड़ाकर कार में रेप करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने छात्रा के पिता पर FIR दर्ज कर ली।पीड़ित छात्रा ने पुलिस को दिए बयान में बताया- 'मेरी उम्र 23 साल है। मैं KRG कॉलेज में BSc फाइनल ईयर की छात्रा हूं। वर्ष 2022 में मेरी परीक्षा खराब गई थी और मैं काफी तनाव में रहती थी। उसी समय मेरी पहचान कॉलेज के प्रोफेसर से हुई। प्रोफेसर ने मुझसे दोस्ती की और मुझसे कहा कि तुम मेरी बात मानोगी तो मैं तुम्हें पास करवा दूंगा। तुम्हें कॉलेज में प्रोफेसर भी बनवा दूंगा। इसके बाद हमारी दोस्ती हो गई और प्रोफेसर ने मुझे अपना फोन नंबर दिया।9 अप्रैल 2022 को प्रोफेसर ने मुझे कॉलेज स्थित अपने चेम्बर में बुलाया। मुझे अकेले में ले जाकर वो मुझे यहां-वहां छूने लगा। मैंने शोर मचाने का प्रयास किया तो मेरा मुंह दबा लिया। जब मैं घर पहुंची तो उसका फोन आया और प्रोफेसर ने कहा कि मैं तुमसे प्यार करता हूं और तुम्हें अच्छे नम्बर से पास करवा दूंगा एवं कॉलेज में प्रोफेसर का जॉब दिलवा दूंगा। यदि मेरी बात नहीं मानी तो फेल कर दूंगा और करियर बिगाड़ दूंगा। 27 फरवरी 2023 को वह मुझे अपनी कार में बैठाकर कॉलेज से डबरा में हाईवे पर स्थित अपने दोस्त के होटल में ले गया। यहां उसने मेरे साथ रेप किया। मैंने विरोध किया तो उसने मुझे मारने और करियर खराब करने की धमकी दी। 5 अप्रैल 2023 मतलब दो दिन पहले उसने फिर मुझे मेरी मां के मोबाइल पर कॉल कर बुलाया। फिर हाईवे स्थित उसी होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। जब विरोध किया तो धमकाया। मैं घर आकर रोने लगी तो मां ने पूछा और मैंने आपबीती सुनाई। इसके बाद मां के साथ थाने पहुंची।उधर, शहर के सिटी सेंटर मॉडल टाउन निवासी महिला ने पुलिस को बताया- 'मेरे पति KRG कॉलेज में प्रोफेसर हैं। इसी कॉलेज में रानी (बदला हुआ नाम) पढ़ती है। करीब एक साल पहले 8 अगस्त 2022 को मेरे पति के मोबाइल पर छात्रा के मोबाइल नंबर से कॉल आने के बाद बातचीत हो रही थी। मैंने पति से पूछा कि इतनी रात को क्यों बात कर रहे हो तो पति से मेरा विवाद हो गय। इस पर नाराज होकर मैं अपनी बड़ी बहन के घर डीडी नगर चली गई। मैंने कहीं से छात्रा के पिता का नंबर तलाश किया। मैंने उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि फोन पर ऐसी बातें सही नहीं रहती। उन्होंने रात 8 बजे AG ऑफिस पुल के नीचे मुझे बुलाया। वहां पर वो चार पहिया वाहन के पास खड़ा था। उसने मुझे गाड़ी में बैठने के लिए कहा, फिर पांच दिन में 20 लाख रुपए का इंतजाम करने की बात कही।डिमांड पूरी न होने पर मेरे पति को रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। मैंने कहा कि मेरे पास एक लाख रुपए भी नहीं हैं तो उसने कहा कि गाड़ी में पीछे बैठ जाओ तुम्हें छात्रा से मिलवा देता हूं। इसके बाद वह मुझे सिरोल थाना क्षेत्र में कलेक्ट्रेट के पीछे अलापुर रोड पर झाड़ियों में ले गया। यहां मेरे गले पर चाकू अड़ाकर कार में ही दुष्कर्म किया। इस घटना से मैं काफी डर गई थी। जब भी बाहर निकलती थी वो मुझे ब्लैकमेल करने आ जाता था। पांच अप्रैल को छात्रा आई और बोली मेरे पिता ने 20 लाख का इंतजाम करने को कहा था। आपने नहीं दिए तो मैं आपके पति को रेप के झूठे मामले में फंसा रही हूं। इसके बाद मैं अपनी दीदी के साथ सिरोल थाने पहुंची और शिकायत की।' पुलिस ने इस मामले में भी रेप का केस दर्ज किया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |