Advertisement
ग्वालियर में ज्वेलर्स को लूटने के लिए निकले तीन बदमाश क्राइम ब्रांच व झांसी रोड थाना पुलिस ने नीडम रोड से दबोचा है। हालांकि पुलिस से बचने के लिए दो बदमाशों ने काफी दूर तक पुलिस को छकाया, लेकिन पुलिस ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और उन्हें दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस को दो कट्टे व एक चाकू मिला है। पुलिस अब पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में जुट गई है। पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि कुछ माह पूर्व पकड़े गए बदमाशों ने गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में एक प्रोफेसर के घर डाका डाला था ओर वहां से करीब 18 लाख की माल डकैती डाली थी और कुछ ही समय पूर्व जेल से छूटे है।एएसपी क्राइम राजेश डंडोतिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि तीन बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए नीडम के पास आए है। इसका पता चलते ही थाना प्रभारी क्राइम अमर सिकरवार, टीआई झांसी रोड शैलेन्द्र भार्गव को बदमाशों को पकडऩे व कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। जिस पर क्राइम ब्रांच व झांसी रोड थाने की पुलिस की दो टीमें बनाई और कार्रवाई के लिए रवाना किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने वहां पर सर्चिंग की तो तीन बदमाश दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने दौड़ लगाई तो पुलिस ने एक बदमाश को मौके पर ही पकड़ लिया।एक मिला कैंसर पहाड़ी, तो दूसरा वैष्णो देवी माता मंदिर के पासबदमाशों का पीछा पुलिस टीम ने किया तो दोनों बदमाश अलग-अलग दिशा में भागे, एक बदमाश ने कैंसर पहाड़ी का रास्ता चूना तो दूसरे ने वैष्णो देवी माता मंदिर का रास्ता पकड़ा। पुलिस भी दो टीम में बट गई और एक बदमाश को कैंसर पहाड़ी से तो दूसरे को वैष्णो देवी माता मंदिर के पास से पकड़ा है।पकड़े गए बदमाशों की तलाशी ली तो उनके पास से दो कट्टे पांच जिन्दा कारतूस व एक चाकू बरामद हुआ है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान पप्पू उर्फ शिवरानारयण सोनी निवासी शिवपुरी, झांसी निवासी कल्लू राम ढीमर तथा दतिया निवासी पुष्पेन्द्र दांगी के रूप में हुई है।पकड़े गए बदमाशों के बारे में पता चला है कि विगत मई माह में गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पंचशील नगर में प्रोफेसर शिशिर दीक्षित के परिवार को बंधक बनाकर अठाराह लाख रुपए की डकैती डाली थी और इस मामले में एक माह पूर्व ही वह जेल से छूटे है और आज जनकगंज थाना क्षेत्र में एक सराफा कारोबारी को लूटने के लिए एकत्रित हुए है।राजेश दंडोतिया का कहना है कि तीन बदमाशों को पकड़ा गया है और उनसे हथियार भी मिले है, पकड़े गए बदमाश एक सराफा कारोबारी को लूटने के लिए एकत्रित हुए थे। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |