Video

Advertisement


गोल्ड लोन की जानकारी के बहाने बैंक में घुसे बदमाश
मैनेजर की सूझ-बुझ के चलते बैंक में लूट की बड़ी घटना होने से बच गई

भोपाल के पिपलानी इलाके में फेड बैंक फास्ट लोन में लुटेरा 18 मार्च को आया था। उसने लोन के बारे में पूछताछ करने के बहाने रैकी की। इसके 18वें दिन 5 अप्रैल को गैंग के साथ पहुंचकर लूट की कोशिश की। उसी ने ही मैनेजर को पिस्टल दिखाकर डराया था कि लॉकर खोल दो, नहीं सब लोगों को मार डालेंगे।हालांकि, मैनेजर की सूझबूझ-साहस से लुटेरों के मंसूबों पर पानी फिर गया। इधर, पुलिस को लुटेरों के बारे में सुराग नहीं लगा है। पुलिस की टीमें सीहोर, विदिशा में संदिग्धों की तलाश में जुटी हैं। साथ ही, बैंक के मुंबई हेडक्वार्टर की टीम ने ब्रांच मैनेजर से घटना के बारे में जानकारी ली है।जांच में सामने आया कि बुधवार को बैंक में सबसे पहले प्रवेश करने वाले लुटेरे ने गार्ड जगन्नाथ कुशवाहा को खुद का नाम नितेश यादव बताया था। गार्ड से चेकिंग करवा कर चैनल गेट खुलवाया और ब्रांच के अंदर गया था। ऐसे ही हुलिए का युवक 18 मार्च को भी बैंक में पहुंचा था। उसने बैंक से लोन के बारे में जानकारी ली थी। पुलिस को आशंका है कि संभवत: लोन की जानकारी के बहाने वह बैंक की रैकी कर गया होगा। उस दिन वह अकेला ही आया था। आशंका है कि उसने अपना नाम भी गलत बताया होगा।पुलिस के मुताबिक विक्रांत राजवैद्य फेड बैंक फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड (फास्ट गोल्ड लोन) इंद्रपुरी शाखा में मैनेजर हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह 9:30 बजे रोजाना की तरह आकर ब्रांच खोली। उस समय बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर जितेन्द्र दुबे, दीपक अहिरवार भी मौजूद थे। बाहरी चैनल गेट के बाहर गार्ड जगन्नाथ कुशवाहा तैनात था। करीब 9:50 बजे की बात है। 23-24 साल का युवक ब्रांच में आया। उसने गार्ड कुशवाहा को अपना नाम नितेश यादव बताया। इसके बाद गार्ड से चेकिंग करवाकर चैनल गेट खुलवाकर अंदर आ गया।मैं उस समय कुर्सी पर बैठा था, वो लड़का मेरे टेबल के सामने जैसे ही पहुंचा। देखा- चैनल गेट के पास एक अन्य 23-24 साल का युवक गार्ड के साथ झूमा-झटकी कर रहा है। उसके हाथ में पिस्टल भी थी। वो मुझे भी वहीं से पिस्टल दिखा रहा था। इसी दौरान गार्ड के पीछे दो और युवक भी दिख रहे थे। वो भी गार्ड से धक्का-मुक्की करने लगे। इतने में एक युवक ने फर्श से सरकाते हुए नितेश यादव नाम के युवक की तरफ एक पिस्टल फेंकी। इसी दौरान नितेश ने टेबल के ऊपर से धक्का देकर मुझे गिरा दिया। वह कूदकर मेरे पास आया। बोला- चुपचाप लाॅकर खोल दे नहीं, तो हम सब लोग पिस्टल रखे हैं, तुम सब को यहीं मार डालेंगे।इसी दौरान गार्ड से धक्का मुक्की करने वाले बदमाश भी अंदर आ गए। पीछे-पीछे गार्ड भी अंदर आ गया। इसी दौरान मैंने नीचे झुककर बैंक का सायरन का बटन दबा दिया। जैसे ही, बैंक का सायरन बजने लगा तो चारों लुटेरे घबराकर भाग गए। गार्ड जगन्नाथ, रिलेशनशिप मैनेजर जितेन्द्र और दीपक ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह तीनों को धक्का देकर ब्रांच से निकलकर बाहर की ओर भाग गए। भागते समय बदमाशों से ब्रांच के अंदर पिस्टल छूट गई। पिस्टल में दोनों तरफ स्टार बने हैं। लुटेरों में से दो लोगों ने कैप पहन रखी थी। इनमें से नितेश नाम बताने वाला युवक 18 मार्च को भी बैंक आया था। वह लोन के बारे में पूछताछ कर चला गया था।

 

Kolar News 6 April 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.