Advertisement
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को इमरजेंसी का एक्सीडेंटल नेता बताया है। गृहमंत्री ने कमलनाथ के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें नाथ ने कहा था कि विधायकों की कोई कीमत नहीं होती। वे आते - जाते रहते हैं। जो जनता के बीच में काम करता है, उसकी वैल्यू होती है।नाथ के इस बयान पर गृहमंत्री ने कहा, जिनकी निगाहों में राहुल गांधी की कोई कीमत ना हो, वे विधायकों की कीमत क्या आंकेंगे। इमरजेंसी का जो एक्सीडेंट था, ये (कमलनाथ) वहां से निकले हैं। इसलिए लोकतंत्र के मंदिर, जहां जनता चुन के विधायकों को भेजती है। यह जनता का अपमान है। विधायकों की कोई कीमत नहीं है... ऐसा कह कर जनता जनार्दन का अपमान कर रहे हैं। यह आप नहीं, आपका अहंकार बोलता है।गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के बयान पर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा, जो 40 साल से लगातार सांसद और विधायक हैं, केंद्र में मंत्री रहे हैं, वह एक्सीडेंटल नहीं हो सकता। यदि कोई एक्सीडेंटल है तो भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं, जो स्काई लैब की तरह ऊपर से गिरते हैं। कमलनाथ जी अंतरराष्ट्रीय नेता हैं। उनकी पूरे विश्व में साख है .कमलनाथ जी ने विधायकों की बैठक आयोजित की है और 70 से अधिक सीटों पर 6 महीने पहले ही उम्मीदवार घोषित करने की बात कही है। इस पर कहा कि यह सिर्फ बैठक ही कर सकते हैं और कुछ नहीं। इनकी बाकी की बैठकों का जो हश्र हुआ है, इसका भी वही हश्र होगा। पंडोखर सरकार को मिली धमकी को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा महाराज जी की पूरी चिंता है और पूरी सुरक्षा की जाएगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |