Advertisement
इटारसी में ऐसा शातिर ठग गिरोह सक्रिय है, जो शॉपिंग करता है और मोबाइल से फर्जी तरीके से पेमेंट कर सक्सेसफुल का मैसेज दिखा देता है। शॉपिंग कर रफू चक्कर हो जाता है। ऐसा ही एक मामला इटारसी शीतला माता मंदिर के पास कपूर मेंस वेयर कपड़े की दुकान पर सामने आया। दुकान संचालक महिला के साथ एक युवक और युवती ने 20 हजार रुपए की ठगी की है।पीड़ित महिला मंजू कपूर ने इटारसी थाने पहुंचकर अपने साथ हुई घटना की शिकायत की है। पीड़ित महिला ने बताया वह अपनी कपड़े की दुकान पर बैठी थी। इसी दौरान एक युवक और युवती बाइक से दुकान आए जल्दी-जल्दी करके उन्होंने कहा कि हमारे घर में शादी है और महंगे दिखाओ और बिना देखे कपड़ों को पैक करा लिए। कपड़े खरीदने का करीब 20 हजार का बिल बना। युवक ने मोबाइल से रुपए देने की बात की। महिला को दोनों शातिर ठगों ने मोबाइल से सक्सेसफुल पेमेंट का मैसेज बताकर कपड़े लेकर चले गए।महिला के खाते में काफी समय तक पैसे नहीं आए तो उसने अपने बेटे को घटना के बारे में बतलाया। जब तक महिला ठगी का शिकार हो चुकी थी। इस घटना की महिला और उसके बेटे ने इटारसी थाने पहुंचकर लिखित शिकायत की है। घटना रविवार की है। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी कैमरे की मदद से ठगी करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |