Advertisement
ग्वालियर। हजीरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने गुरुवार को अपने ऊपर पेट्रोल छिडक़ लिया और आग लगा ली। आग की लपटों से घिरे युवक को परिजनों ने किसी तरह बचाया और चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां पर उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शर्मा फार्म हाउस मल्लगढ़ा निवासी अशोक पुत्र लालाराम 45 वर्ष ने घर लौटने के बाद शराब का नशा कर लिया। अशोक ने जान देने के इरादे से घर में रखा पेट्रोल उठाकर अपने उपर डाल लिया। जब तक परिजन कुछ माजरा समझ पाते कि इससे पहले ही उसने स्वयं को आग लगा ली। पेट्रोल में आग लगते ही युवक का शरीर जलने लगा। किसी तरह परिजन व बस्ती के लोगों ने उसे आग की लपटों से बचाया और गंभीर हालत में चिकित्सालय ले गए। ज्यादा झुलस चुके अशोक को बचाया नहीं जा सका और उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
आग लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। इस संबंध में हजीरा थाना प्रभारी संतोष भदौरिया ने बताया कि अशोक ने आग क्यों लगाई परिजन कोई स्पष्ट वजह का खुलासा नहीं कर सके हैं। आत्महत्या की कोई न कोई वजह अवश्य रही होगी, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |