Advertisement
जबलपुर के बेलखेड़ा के एक युवक पर चुनावी रंजिश को लेकर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया। जिसके बाद सैकड़ों लोग बरगी विधायक संजय यादव के साथ शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां परिजनों का कहना है कि शिकायतकर्ता के द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं अब परिजनों ने एसपी से डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है।दरअसल बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के पावला ग्राम के कुछ लोगों का सरपंच के परिवार से चुनाव हार जाने के बाद से ही विवाद चल रहा था। जिसकी रंजिश रखे हुए लोगों ने सरपंच परिवार के एक सदस्य पर दुष्कर्म का झूठा मामला तिलवारा थाने में दर्ज करा दिया था। जिसकी शिकायत लेकर बरगी विधायक संजय यादव के साथ पहुंचे। सैकड़ों ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय में शिकायत करते हुए पूरे मामले की जांच करने की बात कही।परिवार के नेकराम पटेल का कहना हैं यदि हमारे परिवार के सदस्य ने ऐसा अपराध किया है तो उस पर सख्त कार्यवाही की जाए। लेकिन बिना जांच किए पुलिस अधिकारियों ने जीरो कायमी करते हुए एफआईआर दर्ज की है। जो कि सरासर गलत है और मामले को जिन लोगों ने झूठा पेश किया है उनके ऊपर भी कार्यवाही होनी चाहिए। वहीं मामले में पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी ने तत्काल एडिशनल एसपी को पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |