Advertisement
जबलपुर में 3 साल की बच्ची से रेप के आरोपी को पुलिस ने ढूंढ निकाला। इस दौरान 100 पुलिसकर्मी, 2 ASP, 2 SDOP और SP सिद्धार्थ बहुगुणा 113 घंटे तक आरोपी की तलाश में जुटे रहे। आरोपी 21 मार्च की रात बच्ची को उसके घर से उठाकर ले गया था। बच्ची खेत में मिली थी, पुलिस को आरोपी की चप्पल घटनास्थल पर मिली थी। इसी चप्पल को लेकर पुलिसकर्मी 5 गांव में घूमे थे।आरोपी को पकड़ने के लिए जबलपुर पुलिस ने नरसिंहपुर और दमोह जाकर भी डेरा डाला। CCTV फुटेज से जांच आगे बढ़ी, तब जाकर आरोपी गिरफ्त में आ सका। SP ने रविवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूरी वारदात का खुलासा किया।घटना जिले के शहपुरा थाना के ग्राम नटवारा में 21 मार्च की रात की है। एक दंपती 6 साल के बेटे और 3 साल की बेटी के साथ खेत में बने मकान में रहते हैं। घटना वाली रात बच्ची अपने माता-पिता के साथ सो रही थी। आरोपी बच्ची को उठाकर घर से 200 मीटर दूर गन्ने के खेत में ले गया। यहां उसके साथ गलत काम किया और भाग निकला। रात 2.30 बजे मां की आंख खुली तो बच्ची को पास में नहीं पाया। माता-पिता और गांव वाले बच्ची को रात भर तलाशते रहे। सुबह 6 बजे बच्ची गन्ने के खेत में बेसुध मिली।मौके पर ही एक जोड़ी चप्पल, मफलर और शराब की बोतल भी पड़ी थी। परिवार को यह समझते देर नहीं लगी कि उनकी बच्ची के साथ रेप हुआ है। वे बच्ची को शहपुरा थाने ले गए। यहां से बच्ची को मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |