Video

Advertisement


अवैध रूप से धर्मातरण मामले में पांच आरोपितों को किया गिरफ्तार
jhabua, Five accused arrested ,illegal conversion case

झाबुआ। जिले के कल्याणपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम झेर में लोभ, लालचपूर्वक, बहला फुसलाकर एवं भय दिखाकर धर्मांतरण कराए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में ग्राम झेर के रहने वाले रमेश भाबौर द्वारा पांच व्यक्तियों के विरुद्ध लिखित मे नामजद रिपोर्ट की गई थी। मामले की जानकारी मिलने पर विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीण जन उक्त पांचों आरोपितों को लेकर थाने पहुंचे गए। इसके बाद कल्याणपुरा पुलिस द्वारा मामले में मध्यपदेश धार्मिक सवतंत्रता अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी कल्याणपुरा, कौशल्या चौहान ने रविवार को बताया कि अवैध धर्मांतरण मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी को आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

 

 

मामले में प्राप्त जानकारी अनुसार कल्याणपुरा थाना क्षेत्र के गांव झेर मे पांच लोगों द्वारा ग्रामीण जनों को बहला फुसलाकर एवं भय दिखाकर धर्मांतरण कराया जा रहा था। मामले की जानकारी लिखित रूप से पुलिस को दी गई थी। इस मामले में जांच के बाद कल्याणपुरा पुलिस द्वारा धर्मातरण क मामला दर्ज किया गया है। कल्याणपुरा पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार रमेश पुत्र मकना भाबोर, निवासी ग्राम झेर ने शनिवार रात को कल्याणपुरा थाना पहुंच कर पुलिस को एक लिखित आवेदन दिया था, जिसमें उसके द्वारा लिखा गया था कि संदिया पुत्र फत्ता, भाबोर निवासी ग्राम झेर ओर उसके चार अन्य साथियों द्वारा ग्रामीणों को बहला फुसलाकर एवं भयभीत कर धर्मांतरित कराया जा रहा है।

 

रमेश द्वारा पुलिस को दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि शनिवार शाम को जब मैं ओर राजेश मेरे ही गांव के रहने वाले बादू के घर गए तो वहां बादू ओर अन्य चार लोग प्रार्थना कर रहे थे, वहां इन लोगो ने हमें लोभ लालच देकर हमारा धर्म परिवर्तन कर इसाई बनाया और बाद में जब हमने धर्मांतरित होने से मना कर दिया तो ये लोग हमें भयभीत करने लगे, तब ग्राम कोटवार गुमजी भाबौर ओर अन्य लोगों की मदद से हम लोग आरोपितों को थाने ले गए, और पुलिस के सुपुर्द कर लिखित आवेदन दिया। इस मामले मे जब विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओ को सुचना मिली तो वे भी थाने पंहुचे और आदिवासियों को बहला कर जबरन धर्मातरण करवा रहे लोगो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। विहिप के हस्तक्षेप के बाद कल्याणपुरा पुलिस द्वारा पांच लोगों को आरोपित बनाकर मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

थाना प्रभारी कल्याण पुरा कौशल्या चौहान द्वारा प्रकरण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि आवेदक रमेश पुत्र मकना भाबोर, निवासी ग्राम झेर, द्वारा जबरन धर्मांतरण कराए जाने संबंधी लिखित शिकायत, आवेदन पर अभियुक्त संदिया पुत्र फत्ता भाबोर निवासी ग्राम झेर, बादू पुत्र फत्ता भाबोर निवासी ग्राम झेर, नाथू पुत्र नेहजी, गुंडिया निवासी ग्राम नेगडिया, मकना पुत्र बद्दा सिंगाड़िया, निवासी ग्राम बलवन बड़ी एवं कांजी पुत्र फत्ता सिंगाड़िया निवासी ग्राम बलवन बड़ी के विरुद्ध माध्यपदेश धार्मिक सवतंत्रता अधिनियम की धारा 3/5 एवं 10(2) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार शनिवार देर रात उक्त आरोपितों को गिरफतार कर लिया गया है। रविवार इन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

Kolar News 26 March 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.