Advertisement
कोहेफिजा इलाके में कैम्ब्रिज स्कूल परीक्षा केन्द्र में परीक्षा दे रहे 12वीं के स्टूडेंट के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घायल छात्र ने पुलिस को बताया कि वह परीक्षा के दौरान पास में बैठी लड़की से पश्न के उत्तर पूछ रहा था। तभी बगल में बैठकर परीक्षा दे रहा एक अन्य छात्र ने उस पर पेंसिंल फेंककर मारी। जब वह परीक्षा देकर बाहर निकला तो लोहे की रॉड से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस के मुताबिक, हनुमानमंदिर के पास खानूगांव कोहेफिजा निवासी 18 वर्षीय युवक लिटिल एंजिल कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल कोहेफिजा में 12वीं का स्टूडेंट है। 24 फरवरी को कैम्ब्रिज स्कूल में बने परीक्षा केन्द्र में एकाउंटेंट का पेपर देने गया था। वह पेपर दे रही था। इसी बीच करीब साढ़े 11 बजे वह बगल में बैठी एक लड़की से कुछ प्रश्नो का उत्तर पुछ रहा था। इतने में दुसरे साइड में बैठा लड़का ईशानजीत सिंह मुझसे बोला उससे क्या पुछ रहे हो? मैं बोला तुम्हें क्या मतलब है, तो इतने मे इशान जीत ने मुझे पेंसिल फेककर मारा। धमकी दी कि रुक तुझे बाहर आकर बताता हूं, जब मैं पेपर देकर क्लास से बाहर निकला तो इशानजीत व दीपक केतमाल ने मुझे बिना कुछ बोले मेरे सिर में पीछे की तरफ रॉड मार दिया, जिससे मेरे सिर से खुन निकलने लगा। इतने में मेरे दोस्त शरद, पार्थ मोटवानी ने आकर बीच-बचाव कर अलग अलग किया। आरोपी ने उसे जाते समय धमकी दी कि अब कभी किसी लड़की से कुछ पूछा या हमसे पंगा लिया तो तुझे जान से खत्म कर देंगे। पुलिस ने छात्र की शिकायत पर इशान जीत सिंह, दीपक केतमाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |