Advertisement
मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में 8 साल की बच्ची ने डेढ़ साल की मासूम को पत्थर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद बच्ची उसी के पास खेलने लगी। मासूम को ढूंढते हुए उसकी मां पहुंची तो लड़की ने कहा- तुम्हारी बेटी सो रही है, परेशान मत हो। मां ने देखा तो उसके मुंह से खून बह रहा था।
मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के कोहका गांव में शनिवार शाम का है। मासूम की मां रीता ने बताया कि शाम करीब 4 बजे उसकी डेढ़ साल की वंदना आंगन में पड़ोस की आठ साल की लड़की के साथ खेल रही थी। दोनों खेलते-खेलते कहीं चले गए। काफी देर तक जब दोनों बच्चियां नहीं दिखी तो मैंने पड़ोसी के साथ उनकी तलाश की। घर से दूर चने के खेत में वंदना और पड़ोस की लड़की मिली। लड़की उसके पास सहज रूप से बैठी हुई थी।मासूम की मां रीता ने बताया, मैंने बेटी वंदना को देखा तो घबरा गई। उसे गोद में उठाकर सड़क की तरफ भागी। पड़ोसियों से मदद मांगी। उनकी बाइक से बेटी को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। उसके मुंह से बहुत खून निकल रहा था। मैं डर गई थी, बस यही प्रार्थना कर रही थी कि बेटी की जान बच जाए। मैंने डॉक्टर को दिखाया। उन्होंने वंदना को चेक कर बोल दिया कि उसकी मौत हो चुकी है। मेरी तो दुनिया ही उजड़ गई।रीता ने बताया, मेरे जीवन में अब मेरा आठ साल का बेटा विजय ही बचा है। पति संतोष पारधी की मौत एक साल पहले हो चुकी है। वह बीमारी की वजह से मुझे छोड़कर चले गए। इसके 6 महीने बाद सामाजिक रीति रिवाज से देवर से शादी की, वह भी कुछ समय साथ रहने के बाद चला गया।मैं अपनी नाना-नानी के साथ कोहका गांव आ गई, यहां रहकर मजदूरी कर रही थी, जिससे अपने बच्चों को पाल सकूं। यहां एक माह खबर पहले मिली कि सास-ससुर की हत्या कर दी गई। सिटी कोतवाली के घानामार गांव में छगना पारधी (55), शांति बाई (50) का शव 19 फरवरी को झोपड़ी के अंदर मिला था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस टीम ने परिजनों और पड़ोसियों से मामले को लेकर पूछताछ की, जिसके बाद खेल-खेल में घटना को अंजाम देने वाली बच्ची से बात की गई।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |