Advertisement
मध्यप्रदेश के सतना में प्रेमी जोड़े के शव एक कमरे में मिले। सुसाइड से पहले युवक (24) ने अपने बड़े भाई को कॉल कर खुदकुशी करने की जानकारी दी थी। युवती (23) की मौत गोली लगने से हुई है, जबकि पास ही प्रेमी का शव फंदे पर लटका मिला। कमरे में देसी कट्टा और डायरी में लिखा सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है कि हमें जलाया न जाए, बल्कि मेडिकल कॉलेज में रिसर्च के लिए दे दिया जाए।मामला कोलगांव थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर में शुक्रवार शाम का है। युवती के गले के नीचे गोली लगने का निशान है। वह बेड पर पड़ी थी, जबकि युवक का शव उसी कमरे में फंदे पर मिला। उसके पैरों के पास कट्टा भी पड़ा था। दोनों आपस में रिश्तेदार थे। युवती की बड़ी बहन की शादी युवक के सबसे बड़े भाई से हुई थी। ये दोनों भी शादी करना चाहते थे, लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा था। इसके चलते उन्होंने ये कदम उठा लिया।युवक चार भाइयों में चौथे नंबर का था। सबसे बड़े भाई की शादी पांच साल पहले हुई थी, तभी से बड़े भाई की साली से युवक का अफेयर चल रहा था। दूसरे नंबर का भाई भीम की शादी फरवरी में थी, जिसमें वह शामिल होने के लिए घर आया था। युवक-युवती भी शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार का कहना था कि पहले तीसरे नंबर के भाई की शादी करेंगे।युवक हिमाचल प्रदेश में प्राइवेट जॉब करता था। सुसाइड नोट में उसने किसी गोलू और भाभी की जिद का जिक्र किया है। वहीं युवती बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर चुकी थी। वह बोनांजा कॉलेज से बीएड कर रही थी। वह सिद्धार्थ नगर में स्वास्थ्य विभाग की मीडिया अधिकारी के घर पर किराए पर कमरा लेकर रहती थी। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर मामला जांच में लिया है।युवक तीन दिन पहले वह घरवालों को यह बताकर निकला था कि वह वापस हिमाचल प्रदेश जा रहा है, लेकिन वह यहां युवती के पास रुक गया। शुक्रवार को शाम करीब 4 बजे उसने अपने भाई को फोन किया था। उसने बताया कि वे दोनों अपनी जिंदगी खत्म करने जा रहे हैं। भाई ने उन्हें ऐसा करने से रोका और वह तुरंत सतना के लिए रवाना हो गया।युवक का भाई जब सिद्धार्थ नगर स्थित युवती के कमरे पर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। दस्तक पर भी जब जवाब नहीं मिला तो उसने डायल 100 को कॉल किया। पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर देख सब के होश उड़ गए। सूचना मिलते ही टीआई कोलगवां सुदीप सोनी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा बना कर रात में शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग का है। युवती ने गोली खुद मारी या युवक उसे गोली मार कर फांसी पर झूला, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |