Advertisement
राजगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग- 52 पर देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में ग्राम भड़क्या जोड़ के समीप ढ़ाबा के सामने गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार कंटेनर ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी। हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और कंटेनर चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया।
थानाप्रभारी आरके.रघुवंशी के अनुसार हाइवे-52 स्थित ग्राम भड़क्या जोड़ के नजदीक आरएस.ढ़ाबा के सामने तेज रफ्तार कंटेनर क्रमांक एचआर 69 डी 8904 ने हाइवे क्राॅस कर रहे मौहम्मद आरिफ (22)पुत्र इजराइलबेग निवासी मेवात हरियााण को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर चोटें लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक आइशर ट्रक मे बैठकर जा रहा था तभी ढ़ाबा के सामने हाइवे क्राॅस करना चाहा तो तेज रफ्तार कंटेनर ने उसे रौंद दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |