Advertisement
डिंडौरी जिले के बालपुर में रानी अवंति बाई के बलिदान दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती बालपुर गाव पहुच कर रानीअवंति बाई के बलिदान स्थल में श्रद्धा सुमन अर्पित किए, रानी अवंति बाई के बलिदान दिवस के अवसर पर भाजपा के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे सहित भाजपा के जन प्रतिनिधि सहित भाजपा के कार्यकर्ता जिले के हजारों लोग उपस्थित रहे, सभा स्थल में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आम जनता कोसम्बोधित करते हुए कही आने वाले वर्षो में बलिदान दिवस में रामगढ़ से बालपुर तक जिले के युवक युवती सभी लोग पैदल मार्च का आयोजन किया जाएगा साथ ही बालपुर में एक करोड़ लागत की म्यूजिम बनाया जायेगा जिसमे रानी की गाथा सहित उनकी कटार म्यूजियम में रखा जाएगा, उमा भारती ने जिले में चलरहे धर्म परिवर्तन में बोली कि धर्मान्तरण कराने वालों को मध्य प्रदेश नही बलिक हिंदुस्तान से बोरिया बिस्तर बांध कर बाहर कर दिया जाएगा, जिले में ओला वर्ष्टि के जबाब में बोली, ये चिंता का विषय है और शिवराज की सरकार किसानों के लिए कोई कमी नही आने देंगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |